एमसीबी कितने प्रकार के होते हैं इसका किस जगह पर उपयोग होता है
एमसीबी पांच प्रकार के होते है
B type
C type
D type
K type
Z type
TYPE B MCB:- यह एमसीबी का उपयोग सबसे ज्यादा घरों
के उपकरण के लिए किया जाता है।
अगर B type mcb मे से उसकी कैपेसिटी का 3
से 5
गुना करंट निकलता है, तो यह 0.04 सेकंड से 13
सेकंड के बीच
में ट्रिप हो जाएगी।
TYPE C MCB :- यह सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली एमसीबी है, इसका उपयोग घरों और
कंपनी दोनो जगह काफी ज्यादा किया जाता C टाइप की एमसीबी में अगर करंट 50 से 100 की दर
से निकलेगा तो वह बंद जाती है अगर उसकी कैपेसिटी का 5 से
10 गुना करंट निकलता है, तो यह
0.04 सेकंड से 5 सेकंड के बीच में ट्रिप हो जाएगी।
TYPE D MCB :- यह mcb का उपयोग उस जगह किया जाता है, जहा काफी ज्यादा
मात्रा में करंट
बार बार कम ज्यादा हो रहा है। उदाहरण के लिए आप वेल्डिंग मशीन से समझ सकते है।
क्योंकि वेल्डिंग
मशीन रुक रुक कर चलती है। इस तरह के उपकरण पर हम D type MCB
को
लगते है। D टाइप की
एमसीबी में अगर करंट 100 से 200 की दर बहेगा
तो वह बंद हो जाएगा
अगर
उसकी कैपेसिटी का 10 से
20 गुना
करंट निकलता है, तो
यह 0.04 सेकंड से 3 सेकंड
के बीच में ट्रिप हो जाएगी।
उपयोग- x-ray machine, welding machine, और अन्य
इंडस्ट्रियल उपयोग जिसमें भारी मात्रा में बिजली का उपयोग होता है।
TYPE K MCB :- यह एमसीबी को सेंसटिव mcb भी कहा जाता है, क्योंकि यह काफी कम समय मे ट्रिप
हो जाती है। अगर K type mcb मे से उसकी कैपेसिटी का 8 से 12 गुना करंट निकलता है। तब यह
मात्र 0.01
सेकंड से कम समय मे
ट्रिप हो जाएगी, मतलब यह 1 मिली सेकंड से भी कम
समय मे ट्रिप होकर हमे सुरक्षा देती
है। इसका उपयोग बड़े मोटर में किया जाता
है
TYPE Z MCB :- यह एमसीबी को हाई सेंसटिव mcb कहा जाता है। क्योंकि
यह काफी कम समय
मे ट्रिप तो होती है पर साथ साथ काफी छोटे फाल्ट को भी सेंस करके
हमारे सिस्टम को सुरक्षा देती
है।
अगर
Z type mcb मे से उसकी कैपेसिटी के ऊपर 2 से 3 गुना करंट निकलता है, तो यह mcb भी 0.01
सेकंड से कम समय मे
ट्रिप हो जाएगी।
इस प्रकार के एमसीबी का प्रयोग भी कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल
दोनो में किया जाता है। इसका प्रयोग
इंडस्ट्रीज में उच्च संवेदनशील यंत्रों (highly sensitive device) को
सुरक्षा देने के लिए किए जाता हैं।
जैसे कि सेमीकंडक्टर डिवाइसेज, या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
घर के लिए इन्वर्टर कनेक्शन | घर में इन्वर्टर वायरिंग कैसे करे
Cable Size chart pdf
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें