टैस्ट लैम्प (Test Lamp )
➤ टैस्ट लैम्प Test Lamp पर विद्युत्कार का एक महत्त्वपूर्ण औजार है जिसे वह स्वयं बना लेता है ।
बैकलाइट के पैण्डेण्ट होल्डर में लगभग आधे - आधे मीटर लम्बे 3 / 20 या 3 / 22 साइज के पी . वी . सी . तार के दो टुकड़े कस देने और एक 60 वाट्स का लैम्प फिट कर देने पर यह औजार तैयार हो जाता है । इसके द्वारा ए. सी . सप्लाई लाइन के फेज , न्यूट्रल तथा अर्थ तारों की पहचान की जाती है और इसके जलने , न जलने अथवा कम जलने के आधार पर वैद्युतिक दोष खोजे जाते हैं ।
The test lamp is an important tool for electric testing on the test lamp that he himself makes. About half-and-a-half meter long 3/20 or 3/22 size p. V. C . After tightening two pieces of wire and fitting a 60 watts lamp, this tool is ready. By this C . Phase, neutral and earth wires of the supply line are identified and electrical faults are detected baon its burning, non-burning or under-burning.
पेंचकस ( Screw - driver )

➤ पेंचकस ( Screw - driver ) ये अनेक आकार - प्रकार के होते हैं ; जैसे - फ्लैट टिप , क्रॉस टिप , यू टिप आदि । इनका - आकार इनके शैक या ब्लेड की लम्बाई के आधार पर व्यक्त किया जाता है । सामान्यत : 5सेमी । से 30 सेमी शैक वाले पेंचकस प्रयोग किए जाते हैं । विद्युत्कार के लिए 8 सेमी तथा 20 सेमी शैक , फ्लैट टिप वाले पेंचकस आवश्यक होते हैं । कार्य की आवश्यकता के अनुसार इनसे छोटे व बड़े पेचकस भी बनाए जाते हैं । घड़ी - साजों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले पेचकस का शैक तो 1 - 2 सेमी ही होता है । पेचकसों का उपयोग विभिन्न प्रकार के पेचों को कसने तथा खोलने के लिए किया जाता है । इनके मुख्य भाग है - टिप , शैंक या ब्लेड व हैण्डिल । कार्यशाला में अन्य लम्बाई पेंचकस जैसे 15 सेमी , 25 सेमी . 30 सेमी भी उपलब्ध होने चाहिए ।
Screws Screw - driver These are of many sizes - types; Such as - Flat Tip, Cross Tip, U Tip etc. Their shape is expressed based on the length of their shack or blade. Generally 5 cm. Screw punches with a 30 cm shack are used. 8 cm and 20 cm shacks, flat-tip screwdrivers are required for electrification. According to the need of work, small and big screwdrivers are also made from them. The shackle of screwdriver used by the clock is 1 - 2 cm. Screwdrivers are used to tighten and open different types of screws. Their main parts are tip, shank or blade and hand. Other length punches in the workshop such as 15 cm, 25 cm. 30 cm should also be available.
फेज टैस्टर (Phase Tester)

➤ फेज टैस्टर ( Phase Tester )यह देखने में तो पेंचकस जैसा होता है परन्तु यह पेंचकस नहीं है । इसके ब्लेड की लम्बाई प्रायः । 8 सेमी होती है । इसके हैण्डिल में एक कार्बन रेसिस्टर तथा एक नियोन लैम्प , शैंक और हंण्डिल के ऊपर धात्विक कैप के बीच संयोजित रहता है । इसका उपयोग ' फेज ' की उपस्थिति तथा पहचान के लिए किया जाता है । जब भूमि पर खड़ा व्यक्ति इसकी कैप को स्पर्श करता हुआ इसकी टिप को फेज तार / पिन से स्पर्श कराता है तो इसका नियोन लैम्प चमक उठता है । जो फेज की उपस्थिति दर्शाता है । यह 500 वोल्ट्स तक कार्य करने के लिए बनाया जाता है । ।
Phase tester Phase Tester is similar to screwdriver, but it is not screwdriver. The length of its blade is often 8 cm. A carbon resistor and a neon lamp in its hand are connected between the shank and the metallic cap above the handle. It is used for the presence and identification of 'phase'. When a person standing on the ground touches its cap and touches its tip with a phase wire / pin, its neon lamp glows. Which indicates the presence of phase. It is made to work up to 500 volts. .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें